KHABAR : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा चलित नेकी की गाड़ी बुधवार को पहुंचेगी राजस्व कॉलोनी क्षेत्र में, पढ़े खबर

MP 44 NEWS November 22, 2022, 7:54 pm Technology

नीमच। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा चलित नेकी की गाड़ी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर गरीब और जरूरतमंदों के लिए नए एवं पुराने पहनने योग्य कपड़े एवं कंबल एकत्रित करने का अभियान चल रहा हैl जिसके अंतर्गत माह के द्वितीय एवं चतुर्थ बुधवार को नेकी की गाड़ी शहर के विभिन्न शब्दों में भ्रमण करेगी इसी कड़ी में कल दिनांक 23 नवंबर 2022 बुधवार को सुबह 11:00 बजे से नीमच के राजस्व कॉलोनी क्षेत्र में नेकी की गाड़ी रेडक्रॉस की टीम के साथ कपड़े एवं कंबल एकत्रित करने हेतु पहुंचेगी l इसी प्रकार दिनांक 14 दिसंबर 2022 को विकास नगर एवं 28 दिसंबर 2022 को हुडको कॉलोनी एवं शिक्षक कॉलोनी मैं भ्रमण कर गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए कपड़े एकत्रित करने का कार्य करेगी l रेडक्रॉस द्वारा अपील की गई है कि इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करें एवं गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए कंबल एवं नए व पुराने पहनने योग्य कपड़े अधिक से अधिक संख्या में रेड क्रॉस की नेकी की गाड़ी के साथ भ्रमण कर रही रेडक्रॉस की टीम को उपलब्ध करावे ताकि उसको जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सके l

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });