नीमच - विश्व सिंधी सेवा संगम व झूलेलाल बहराणा समिति द्वारा निरंतर आयोजित किया जा रहे श्री भगवान झूलेलाल के चालिहे साहब के कार्यक्रम में भूमि अटवानी सुपुत्री जया-इंद्रकुमार अटवानी को कक्षा 12 वीं में 95% अंक प्राप्त करने व सिंधी समाज परिवार का नाम रोशन करने पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी(बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित करने वाली संस्था) की संयोजिका एडवोकेट माया (मीनू) लालवानी के द्वारा सिंधी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी राजू (राजकुमार) मंगवानी व विश्व सिंधी सेवा संगम परिवार और श्री झूलेलाल बहराणा समिति के हाथों समिति की शिल्ड व प्रमाण पत्र भेंट कर श्री झूलेलाल मंदिर परिसर में सम्मान किया जाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई! इस अवसर पर समस्त सिंधी समाज के सम्माननियगण व मातृ शक्तियां उपस्थिति रही!