रतलाम - बारिश लंबे ब्रेक के बाद एक फिर बारिश का मौसम एक्टिव हो गया है। शुक्रवार सुबह से रुक-रुक तेज बारिश हुई। दोपहर बाद मौसम खुला और धूप निकल आई। शाम 7 बजे बाद फिर रिमझिम बारिश शुरू हो गई। रतलाम शहर समेत जिले में बारिश हुई। सैलाना का केदारेश्वर झरना भी उफान पर आ गया। रतलाम-खाचरोद मार्ग स्थित गांव मलवासा की कुरेल नदीं पुल पर शाम को पानी आ गया। इससे सड़क मार्ग जाम हो गया। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। पानी के बीच कई वाहन चालक जान जोखिम डाल वाहन निकालते रहे।