KHABAR : संवैधानिक अधिकार से वंचित कुचबंधिया (गिहारा) समाज ने उठाई आवाज, इन मांगो के साथ राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 24, 2024, 1:03 pm Technology

होशंगाबाद - संवैधानिक अधिकार से वंचित कुचबंधिया समाज अनुसूचित जाति क्र-34 को भारतीय संविधान के अनुसार उपवर्गीकरण का लाभ देने के संबंध में मध्यप्रदेश कुचबंधिया (गिहारा) समाज सिवनी मालवा, जिला- होशंगाबाद (म.प्र.) के द्वारा राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया कुचबंधिया (गिहारा) समाज द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया गया की भारत सरकार के संविधान के अनुसार कुचबंधिया अनुसूचित जाति कमांक -34 को भी उपवर्गीकरण के अन्तर्गत पचास फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाए क्योंकि कुचबंदिया अनुसूचित जाति क्रमांक-34 को अभी तक अनुसूचित जाति के लिए लागू, 17% आरक्षण का पर्याप्त लाभ नहीं मिला है। जिसके परिणामस्वरूप कुचबंदिया अनुसूचित जाति क्रमांक 34 वचित जाति है जिसके नागरिक स्वतन्त्रता के बाद से अभी तक विधायक सांसद नही बन पाए है। और ना ही उच्च श्रेणी की शासकीय नौकरी प्राप्त कर पाए है ऐसी दयनीय दशा में कुचबंधिया अनुसूचित जाति क्रमांक 34 जीवन यापन कर रही है। जिसके चलते मांग की गई की वचित कुचबंधिया अनुसूचित जाति क्रमांक 34 को उपवर्गीकरण का लाभ देकर राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल करवाया जाए

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });