CRIME NEWS : नकाबपोश बदमाशों ने की वृद्ध दंपत्ति से मारपीट, घर में घुस सात तोला सोना-चांदी और कैश लूटा, वारदात के बाद ग्रामीणों में दहशत, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 24, 2024, 3:22 pm Technology

भीलवाड़ा - घर में सो रही एक वृद्ध दंपति के साथ 4-5 नकाबपोश बदमाशों ने लूट की नीयत से लाठी व सरियों से हमला कर दिया । बदमाशों ने दंपत्ति के घर से करीब 7 तोला सोना और चांदी के गहने और कैश लूट लिया। बदमाशों ने वृद्ध दंपति के साथ मारपीट भी की जिसमें वो घायल हो गए। पीड़ित दंपति को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इधर वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। मामला करेड़ा थाना क्षेत्र के जड़ाना गांव का है। बीती देर रात 4-5 नकाबपोश बदमाशों ने गांव में रहने वाले प्यारेलाल गाडरी के मकान में प्रवेश किया और वृद्ध दंपति के साथ मारपीट कर सात तोला सोना, कैश और चांदी के गहने व अन्य सामान लूट लिया। घटना का पता आज सुबह लगने पर परिजन और अन्य पड़ोसी इन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। पीड़ित के बेटे लहरु लाल गाडरी ने बताया कि बीती देर रात करीब 1:30 बजे के आसपास चार से पांच बदमाश उनके पिता के मकान में घुसे और उन पर हमला कर दिया। उनके कान की मुरकिया लूट ली। पिता के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब , मां की नींद खुली और वो बचाने गई तो उसकी मां डाली देवी पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया। उसके कानों में पहनी सोने की झुमकियां,टॉप्स, रामनामी,मांदलिया और हाथ में पहने कंगन लूट लिए। बदमाशों ने मकान की तलाशी लेकर एक बॉक्स में रखा सोने का बोर और चांदी की कमरबंद भी लूट ली और मारपीट कर मौके से फरार हो गए। आज वारदात का पता लगने पर परिजन इन्हें करेड़ा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और यहां हालत बिगड़ने के बाद इन्हें भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। फिलहाल करेड़ा थाना पुलिस ने बेटे की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });