नीमच - नगरपालिका परिषद नीमच के कार्यालय अधिनस्थ कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर जन्माष्टी के दिन 26 अगस्त सोमवार को यानी आज नीमच शहर मे मांस, मछली, अंडे, चिकन सहित सभी मांसाहारी पदार्थो का क्रय-विक्रय बंद रहेगा तथा सभी स्लाटर हाउस (वधशालाए) बंद रहेगी। शर्मा ने बताया कि मांसाहारी वस्तुओ का क्रय विक्रय पाये जाने व वधशालाए खुली पाये जाने पर कार्यवाही की जावेगी।