BIG_NEWS : पानी से भरे गड्‌ढे में मरा मिला लेपर्ड, ग्रामीणों ने निकाला बाहर, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 26, 2024, 1:35 pm Technology

चित्तौड़गढ़ - चित्तौड़गढ़-उदयपुर नेशनल हाईवे से राती मंगरी-रकमपुरा की ओर जाने वाले रोड पर एक गड्ढे में लेपर्ड का शव तैरता मिला। लेपर्ड के शव का सोमवार सुबह मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम के दौरान लेपर्ड के सिर पर चोट के निशान देखने को मिले। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि लेपर्ड का एक्सीडेंट हुआ होगा, उसके बाद वो घायल हालत में गड्ढे में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हुई होगी। यह लेपर्ड वयस्क था। भादसोड़ा क्षेत्र में हाईवे से थोड़ी ही दूर पर एक बड़ा गड्ढा है। जिसमें बरसात होने के कारण पानी भरा हुआ है। कुछ ग्रामीण जब मौके से गुजरे तो गड्ढे में लेपर्ड को तैरता हुआ देखा। पहले तो सभी डर गए और दूर जाकर खड़े हो गए। ग्रामीणों लेपर्ड की ओर पत्थर भी फेंके, लेकिन हलचल नहीं होने और गुर्राने की आवाज नहीं आने पर उन्हें शक हुआ। पास जाकर देखा तो लेपर्ड मर चुका था। ग्रामीणों ने एक लकड़ी की मदद से उसके शव को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी। मौके पर निंबाहेड़ा रेंज के मंगलवाड़ वन नाका की टीम पहुंची। मौके पर निंबाहेड़ा रेंजर राजेंद्र जाट, मंगलवाड़ वन नाका से फॉरेस्टर लक्ष्मण सिंह राव अपनी टीम के साथ पहुंचे। उसके साथ ही चित्तौड़ से फ्लाइंग टीम भी पहुंची।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });