भीलवाड़ा - शास्त्रीनगर थाना इलाके में एक धार्मिक स्थल के बाहर पशु का अवशेष फेंके जाने को लेकर तनाव हो गया। घटना कल हुई। रातभर पुलिस अलर्ट मोड पर रही। संगठनों ने पुलिस को सोमवार दोपहर 12 बजे तक का अल्टीमेटम देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। इसके बाद सोमवार सुबह 11.30 से लोग भीलवाड़ा शहर में एंट्री वाले परशुराम सर्किल पर जुट गए और नारेबाजी करने लगे। इसी बीच महामंडलेश्वर हंसराम, शहर विधायक अशोक कोठारी, सभापति नगर परिषद राकेश पाठक सहित संगठनों के कुछ पदाधिकारी एसपी राजन दुष्यंत से मिले और उनसे बातचीत की। इधर परशुराम सर्किल पर गुस्साए लोग दुकानें बंद कराने निकल गए। हालात देखते हुए एडिशनल एसपी विमल सिंह, तीन थानों की पुलिस सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल परशुराम सर्किल पर तैनात किया गया है। रविवार को भी पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खेदड़ा था।