नीमच - प्रतिवर्षअनुसार इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा विहिप के 60 वे स्थापना दिवस व जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। विहिप द्वारा मटकी को लगभग 25 फीट की ऊंचाई पर बांधा गया है । मटकी फोड़ प्रतियोगिता जितने वाली टोली को विहिप द्वारा 11 हजार की इनाम राशि रखी गई। आज सोमवार शाम लगभग 7:30 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से संपर्क कर अपनी टोली का नाम लिखवा सकते हैं।