उज्जैन - जन्माष्टमी पर्व पर प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव रात एक बजे तक उज्जैन के अलग-अलग मंदिरो और कार्यक्रम में पहुंचे। सीएम ने सबसे पहले सांदीपनि आश्रम पहुंचकर पूजन अर्चन के साथ भजन गाया तो वही रात एक बजे टावर चौक पर मटकी फोड़ कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने मंच से गोविंदा आला रे,आ जरा मटकी संभाल ब्रजबाला" गाना भी गाया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। सीएम मंगलवार को भरतपुरी में होने वाली संगोष्ठी में भाग लेने के बाद नागझिरी में बेस्ट फेक्ट्री में जाएंगे। यहां से मेला कार्यालय में सिंहस्थ कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रात्रि में भगवान द्वारकाधीश गोपाल मंदिर पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए। दर्शन के पश्चात उन्होंने शहर वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी तथा मंदिर के बाहर उनका अभिवादन किया। वही कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोपाल मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा था। उनके साथ राज्यसभा सांसद बाल योगी उमेश नाथ महाराज, संभागायुक्त डॉ संजय गुप्ता, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा मौजूद थे।