KHABAR : ज्ञानोदय इंटरनेशनल मे मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 27, 2024, 3:03 pm Technology

नीमच - शनिवार को जन्माष्टमी पर्व के मौके पर ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल मे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लड्डू गोपाल की पूजा व पालना झूला कर की गई, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मैं चंद्र कांता दनगर एवं प्रियंका रगणेकर उपस्थित रही। जिसमें नन्हें-मुन्ने बच्चे नटखट नंद गोपाल की भूमिका में नजर आए। कोई कृष्ण कन्हैया बना तो कोई बनी राधा। बच्चों ने राधा-कृष्ण के अलावा वासुदेव, देवकी, ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा में आए साथ ही टीचर्स ने माँ यशोदा की भूमिका निभाते हुए माहोल ममतामई कर दिया। बच्चों को मुरली, मोरपंख, माखन, मिश्री के शब्दों से परिचित कराया गया तथा कृष्ण के विभिन्न नाम कृष्णा, गोपाल, लल्लाजी, मुरलीधर, मधुसूदनमाधव, कान्हा, मोहन के बारे में बताया गया। इस मौके पर बच्चों ने दही हांडी का भी आनन्द लिया साथ ही नन्हें बच्चों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे राधाकृष्ण लीला पर आधारित बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें नन्हें बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया और जन्माष्टमी की झांकी भी सजायी। संस्था की निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने इस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि कृष्ण के जीवन से सदा कुछ सीखते रहना चाहिये। हमें प्रण लेना चाहिए कि बिना किसी फल की चिन्ता किये इमानदारी के साथ अपना कार्य करना चाहिये। तभी हम जीवन में सफल रहेंगें। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार पांडे ने हर्ष व्यक्त किया और सभी को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी l कार्यक्रम का आभार मोहिनी पंचोली ने व्यक्त किया l

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });