KHABAR : स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, एक छात्र की मौत, 6 से ज्यादा बच्चे बैठे थे, ड्राइवर पर शराब पीकर रिक्शा चलाने के आरोप, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 27, 2024, 7:52 pm Technology

इंदौर - निजी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहा ऑटो रिक्शा तेज रफ्तार में मंगलवार दोपहर पलट गया। एक छात्र हर्षित शितोले की सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। वहीं बाकी के बच्चों को रिक्शा से सुरक्षित निकाल लिया गया है। आरोप है कि रिक्शा ड्राइवर चंपालाल, निवासी विनोबा नगर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। ऑटो में सेंट अर्नाल्ड स्कूल के आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे बैठे थे। ऑटो में सेंट अर्नाल्ड स्कूल के आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे बैठे थे। घटना तिलक नगर इलाके की है। इंदौरी स्वीट्स के सामने से सेंट अर्नाल्ड स्कूल के स्टूडेंट्स को लेकर ऑटो निकल रहा था। ड्राइवर चंपालाल की लापरवाही से बीच सड़क पर ऑटो पलट गया। 6 से ज्यादा बच्चे बैठे थे जिनमें से 15 साल के छात्र को गंभीर चोट आई थी। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला सड़क पर अचानक पलटी खाने के बाद राहगीर और आसपास के लोग रिक्शा के पास पहुंचे। उसे सीधा किया। उसमें करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे। ऑटो अचानक पलटने से सभी बच्चे घबरा गए। लोगों ने आरोप लगाया कि ऑटो ड्राइवर शराब के नशे में था जो काफी तेज गति से ऑटो रिक्शा चला रहा था। रिक्शा के ड्राइवर ने बताया कि अचानक गाड़ी का पहिया अलग हो गया। पुलिस ने मामले में ऑटो रिक्शा जब्त किया है। उसे थाने ले जाया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });