KHABAR : मंकीपॉक्स एक वायरल बीमारी, जो फैल रही तेजी से, जाने क्या है इसके लक्षण रहे सचेत, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 28, 2024, 4:21 pm Technology

नीमच- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश प्रसाद ने बताया कि मंकीपॉक्स वर्तमान में अमेरीकी तथा अफ्रिकी देशो में तेजी से फैल रहा है साथ ही हमारे पड़ोसी देशो में भी इसके मरीज मिलना शुरू हो गए है। जिसको देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इसको हेल्थ इमेरजेसी घोषित किया गया है। डॉ. प्रसाद ने बताया कि मंकीपॉक्स एक वायरल बीमारी है जो की एक संकमित व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति, रोगी द्वारा उपयोग की गई संक्रमित चीजो तथा जानवरो से फैलती है। इस बीमारी के मुख्य लक्षणों में बुखार का आना, शरीर पर लाल चकते तथा फफोले होगा, तंत्रीका तंत्र में सुजन में तथा शरीर पर सुजन आना, हाथ पैर तथा शरीर मे तीव्र र्दद होना, मांस पेशियों में जकडन होना, सिर दर्द होना, सर्दी जुकाम होना तथा गले में खराब होना। उक्त लक्षण संकमण के बाद 5 से 7 दिन तथा ज्यादा से ज्यादा 21 दिनो मे संक्रमित व्यक्ति में लक्षण दिखाई देते है। बीमारी की जांच के लिए संक्रमित व्यक्ति के घाव के नमुने तथा रक्त के नमुने एकत्र किए जाते है तथा उसका आरटीपीसीआर मशीन द्वारा परीक्षण किया जाता है जिससे व्यक्ति में वायरस की पुष्टि की जा सकती है। डॉ. प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में रोगी के टीके सिर्फ विकसीत देशो मे ही उपलब्ध है हमारे देश में अभी वैक्सीन नही इसलिये इसका उपचार भी लक्षणो के आधार पर ही किया जाता है इसलिये सुरक्षित व्यवहार ही व्यक्ति का बचाव कर सकता है। बीमारी से बचने के लिये किसी भी संक्रमित व्यक्ति से उचित दूरी बना कर रहे तथा संक्रमित व्यक्ति की उपयोग की गई सामग्री को दोबारा उपयोग नहीं करे तथा बुखार से पिडित व्यक्ति से सम्पर्क के बाद तत्काल साबुन तथा पानी से हाथ धोए, यदि आसपास किसी भी व्यक्ति को उक्त लक्षण दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल सुचना जिला चिकित्सालय तथा रोग निगरानी कार्यकम को तत्काल प्रदान करे। जिससे समय रहते रोग के प्रसार पर रोक लगाई जा सके। रोग से संबन्धित लक्षण पाए जाने पर नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र जाकर चिकित्सक की सलाह पर ही दवाई एवं उपचार ले अपंजीकृत चिकित्सक से उपचार नहीं ले।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });