नीमच के गोटा पिपलिया और कुकड़ेश्वर के बीच शनिवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें बाइक और बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
कुकड़ेश्वर थाने से मिली जानकारी के अनुसार पाटन से नीमच के बीच चलने वाली जयश्री गणेश बस और एक बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। कुकड़ेश्वर थाना पुलिस ने कई घंटे के प्रयास के बाद उक्त व्यक्ति की पहचान दशरथ पिता फकीरचंद सेन निवासी नई मनोहर थाना क्षेत्र कुकड़ेश्वर के रूप में की।
फिलहाल पुलिस ने बस को जब्त कर थाने पर खड़ा करवाया है। कल सुबह शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।