KHABAR : आईटीआई सीएलसी राउंड प्रवेश एक सितम्‍बर तक, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 28, 2024, 7:19 pm Technology

नीमच - शासकीय आईटीआई नीमच में रिक्‍त सीटों पर सीएलसी राउंड के तहत रजिस्‍ट्रेशन एवं प्रवेश एक सितम्‍बर 2024 तक होगा। आवेदक स्‍वेच्‍छा से अधिकतम 5 च्‍वाइस लॉक कर सकेंगे। सीएलसी रांउड के लिए समस्‍त रजिस्‍टर्ड आवेदक को च्‍वाईस फिलिंग करना अनिवार्य है। च्‍वाईस लॉक करने के बाद, संशोधन संभव नहीं है। आवेदक को 3 सितम्‍बर 2024 सुबह 10.30 से सांय 5.30 बजे तक संस्‍था में स्‍वयं उपस्थित होकर उपस्थिति दर्ज करानी होगी। आवेदक किसी एक आईटीआई के एक व्‍यवसाय के लिए उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे। 4 सितम्‍बर 2024 से प्रारंभ होगा। आवेदकों की उपस्थिति के अनुसार मेरिट सूची जारी की जाएगी। प्रात:11 बजे आईटीआई के लॉगइन पर व्‍यवसाय वार मेरिट सूची जारी की जाएगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });