नीमच। क्षेत्र की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना को लेकर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नीमच से करीब 6 साइकिल यात्रियों का एक जत्था माता वैष्णो देवी के लिए रवाना हुआ।
रविवार को स्थानीय कलेक्टर चौराहा स्थित शनि मंदिर से साइकिल यात्रियों को पुष्पमाला पहनाकर अस्पताल स्टॉफ और एंबुलेंस स्टाफ सहित समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा यात्रियों को रवाना किया गया साथ ही उनकी मंगल यात्रा की कामना की गई।
जानकारी के अनुसार माता के भक्तों की यह चौथी यात्रा है, जिसमें करीब 6 साइकिल यात्री शामिल है। यह साइकिल यात्री 1240 किलोमीटर की यात्रा तय कर लगभग 15 से 16 दिनों में माता वैष्णो देवी के दरबार में पहुंचेंगे। जहां आस्था के साथ शीश नवाया जाएगा और विशेष पूजा-अर्चना भी की जाएगी।
रविवार को नीमच से रवाना हुए साइकिल यात्री निंबाहेड़ा, चित्तौड़, भीलवाड़ा, विजयनगर, भेरूखेड़ा, श्रीनगर, कोट पूतली होते हुए वैष्णो देवी पहुंचेंगे।