चित्तौड़गढ़ - भारतीय रेलवे ने चित्तौड़ से होकर गुजरने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों में 15 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। अतिरिक्त भार और यात्री सुविधाओं को देखते हुए रेलवे की ओर से यह फैसला लिया गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि त्योहार के सीजन के साथ साथ मानसून का भी सीजन चल रहा है। कई लोग बाहर घूमने के लिए जाते है। ऐसे में यात्री भार होना स्वाभाविक है। होने वाली यात्री भार को देखते हुए और यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसीलिए रेलवे ने कुछ ट्रेनों में डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है। जिसमें चित्तौड़गढ़ होकर गुजरने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों में लगभग 15 डिब्बे बढ़ाए गए है। उन्होंने कहा कि गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से 1 सितंबर से 30 सितंबर तक और उदयपुर से 2 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 01 सेकंड एसी, 01 द्वितीय सेकंड स्लीपर और 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी और 03 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से 2 सितंबर से 30 सितंबर तक और कोलकाता से 5 सितंबर से 3 अक्टूबर तक 01 सैकण्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी और 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी- उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 7 सितंबर से 28 सितंबर तक और न्यूजलपाईगुडी से 9 सितंबर से 30 सितंबर तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 1 सितंबर से 30 सितंबर तक और खजुराहो से 3 सितंबर से 2 अक्तूबर तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 20971/20972, उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 7 सितंबर से 28 सितंबर तक और शालीमार से 8 सितंबर से 29 सितंबर तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 सितंबर से 30 सितंबर तक और उदयपुर से 2 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 19703/19704, उदयपुर-असारवा-उदयपुर रेलसेवा में उदयपुर से 1 सितंबर से 30 सितंबर तक और असारवा से 2 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।