UPSC 2024: आईएएस पूजा खेडकर विवाद के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन को भर्ती परीक्षाओं के लिए आधार वेरीफिकेशन करने की अनुमति प्रदान कर दी है। इस फैसले से जालसाजी पर रोक लगेगी। रजिस्ट्रेशन और भर्ती परीक्षा के विभिन्न चरणों में आधार कार्ड सत्यापन किया जाएगा। यूपीएससी भर्ती परीक्षा के दौरान आधार सत्यापन को लेकर कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जिसके मुताबिक आधार वेरीफिकेशन की प्रक्रिया स्वैच्छिक होगी। वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर पंजीकरण और परीक्षा के विभिन्न चरणों के दौरान उम्मीदवारों की पंचन सत्यापन के लिए हाँ या नहीं का विकल्प होगा। इसके अलावा केवाईसी प्रमाणीकरण की सुविधा भी उपलब्ध होगी।