मंदसौर - सांसद सुधीर गुप्ता ने सुंदर लाल पटवा मेडिकल कॉलेज में भाजपा कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और मेडिकल कॉलेज की चिकित्सकीय टीम के साथ नव-निर्मित कॉलेज का निरीक्षण किया। उनके साथ गरोठ विधायक चंदर सिंह सिसौदिया, सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग, नगर पालिका अध्यक्ष रमा देवी गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार भी मजूद रहे। मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. शशि गांधी और कॉलेज के प्रोफेसरों ने अतिथियों को स्वागत सत्कार किया। कॉलेज निरीक्षण में दौरान डीन शशी गांधी ने कॉलेज की सुविधाओं और चिकित्सको के बारे में बताया । 50 सीटो की मंजूरी, पहला एडमिशन भी हुआ जनप्रतिनिधियों को अत्याधुनिक लेक्चर थिएटर में कॉलेज का प्रजेंटेशन दिया गया। इसमें बताया कि 17 हेक्टेयर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया गया है । MBBS तक शिक्षा के लिए 150 सीट वाले कॉलेज में अबतक 37 प्रोफेसरों की नियुक्ति हो चुकी है। मेडिकल काउंसिलिंग द्वारा 50 सीटों की मंजूरी मिल चुकी है। वही उम्मीद जताई जा रही है कि 50 सीटों की और मंजूरी मिल सकती है। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि कॉलेज पूरी तरह से तैयार है। आज गुरुवार को पहला एडमिशन भी हो गया। कॉलेज के सभी प्रोफेसर जिला चिकित्सालय में अपने सेवाए दे रहे है। इससे रोजाना जिला चिकित्सालय से रेफर होने वाले केस में कमी आई है। वही मातृत्व व शिशु डेथ रेट भी 85 फीसदी तक की कमी आई है।