NEWS : बालमित्र एवं महिला हितेषी पंचायत बनाने के संबंध में प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 29, 2024, 7:37 pm Technology

नीमच - महिला एवं बाल विकास विभाग नीमच व्‍दारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना अन्तर्गत जिले की 20 ग्राम पंचायतों के सरपंचों सचिवों एवं ए.डी.ओ.का एक दिवसीय प्रशिक्षण विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमे चयनित 20 ग्राम पंचायतों को बाल मित्र एवं महिला हितैषी पंचायत गठन के संबंध में पायलेट रूप में बाल मित्र ग्राम पंचायत बनाने की वार्षिक कार्य योजना 2024-25 में गतिविधि के रूप में शामिल किया गया है। इस कार्य में महिला एवं बाल विकास एवं सहयोगी संस्था तकनिकी मार्गदर्शन दे रही है। बाल विकास एवं लेंगिक सवेदनशील ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) जेंडर बाल अधिकार बाल मित्र पंचायत में पंचायतों कि भूमिका एवं महिला हिंसा कानून इत्यादी विषय पर सम्बंधित ग्राम पंचायतों को 28 अगस्त 2024 को नीमच जनपद पंचायत सभागार एवं 29 अगस्त 2024 को मनासा जनपद पंचायत सभागार में संदीप सिंह दीखित जिला समन्वयक यूनिसेफ. ममता द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });