KHABAR : गांधी सागर बांध का जलस्तर 1304.43 फीट पहुंचा, दो दिन मौसम साफ रहेगा, फिर गरज चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 30, 2024, 12:47 pm Technology

मंदसौर - 31 अगस्त से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसका ज्यादा असर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में रहेगा। जिले में अगले दो दिन बारिश का अनुमान नहीं है। इसके बाद गरज चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान है। जिले में पिछले 48 घण्टों में बारिश नहीं हुई। अब तक जिले में औसत 27.56 इंच बारिश दर्ज की गई है। इधर, चंबल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1304.43 फीट पहुंच गया है। बांध अधिकारियों के मुताबिक 1306 फिट तक इसे मेंटेन रखना है। मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल मानसून ट्रफ समेत अन्य सिस्टम प्रदेश से दूर हैं। इस वजह से अगले 24 घंटे में प्रदेश में बारिश की खास एक्टिविटी नहीं रहेगी। कुछ जगहों पर हल्की बारिश जरूर हो सकती है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक प्रकाश दावले ने बताया, 'एक मानसून ट्रफ प्रदेश के शिवपुरी, सीधी से होकर बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया में मर्ज हो रहा है। एक-दो दिन बाद यह असर दिखाते हुए आगे बढ़ेगा। इसकी वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्से के जिलों में तेज बारिश हो सकती है।'

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });