BIG_NEWS : सीएमओ के साथ इंदिरा नगर, भगवानपुरा आदि क्षेत्रों में पहुंचे डिप्टी कलेक्टर, दुकानों के बाहर गंदगी व अस्थाई अतिक्रमण देख मौके पर बनवाये चालान, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 30, 2024, 3:00 pm Technology

नीमच - शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने व मुख्य मार्गों पर आवागमन में बाधित दुकानों के बाहर किये गये अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही हेतु लगातार शहर भ्रमण कर व्यवस्था सुधारने के प्रयास में लगे डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शहरी परियोजना अधिकारी चंदरसिंह धार्वे गुरूवार 29 अगस्त को नगरपालिका, नीमच के मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ के साथ नपा अमले सहित शहर के इंदिरा नगर, भगवानपुरा, ग्वालटोली स्थित गाडोलिया बस्ती आदि क्षेत्रों में पहुंचे और दुकानों के बाहर अस्थाई अतिक्रमण व गंदगी देख मौके पर ही दुकानदारों के चालान बनवाये तथा गाडोलिया बस्ती स्थित संजीवनी क्लिनिक के बाहर सहित कुछ अन्य स्थानों पर गंदगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई अमले को फटकार भी लगाई तथा सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान नपा के उपयंत्री ओ.पी. परमार, अरविन्दसिंग, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश टांक, बगीचा शाखा प्रभारी महावीर जैन, स्वच्छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज व संबंधित क्षेत्र के दरोगा आदि भी उनके साथ थे। डिप्टी कलेक्टरने फव्वारा चौक से औचक निरीक्षण की शुरूआत करते हुए आरती रेस्टोरेन्ट के बाहर अतिक्रमण व गंदगी पाये जाने पर मौके पर ही दुकानदार का चालान बनवाया। उसके पश्चात् मैसी शौ-रूम चौराहा पर अस्थाई अतिक्रमण देख नपा अमले को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये। यहां से वे स्पेन्ट्रा पेट्रोल पम्प, डाक बंगला, इंदिरा नगर होते हुए भगवानपुरा चौराहे पर पहुंचे व दुकानदारों को दुकान के बाहर सड़क तक किये गये अस्थाई अतिक्रमण को हटाने व गंदगी न फैलाने की चेतावनी देते हुए कुछ दुकानदारों के चालान भी बनवाये। साथ ही भगवानपुरा तलैया के यहां अतिक्रमण के कारण बारिश में जलभराव की स्थिति पैदा होने वाले स्थल का निरीक्षण कर नपा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। यहां से नपा अमले के साथ डिप्टी कलेक्टर ग्वालटोली स्थित गाडोलिया बस्ती पहुंचे और वहां बन रहे संजीवनी क्लिनिक के बाहर कचरा व गंदगी देख संबंधित क्षेत्र के दरोगा को फटकार लगाई व पर्याप्त सफाई करवाने के निर्देश दिये। डिप्टी कलेक्टर ने नपा अधिकारियों को सड़क पर विचरण करने वाले गौवंश के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रखने व निरंतर भ्रमण कर आवागमन में बाधित अस्थाई अतिक्रमण को हटाने व सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });