नीमच - मध्यप्रदेश के अग्रणी नेत्र चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय नीमच के विशेषज्ञ दल ने शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल नीमच के तत्वावधान में आयोजित नेत्र रोग परीक्षण एवं रोग निदान शिविर में 1287 विद्यार्थियों तथा स्टाफ़कर्मियों का नेत्र परीक्षण किया और आवश्यकतानुसार उपचार तथा नेत्र रोगों से बचाव के उपायों से अवगत कराया । नेत्रालय प्रबंधन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विद्यालय के परिसर में चिल्ड्रन आई अवेयरनेस माह के अंतर्गत विद्यार्थियों की आँखों के परीक्षण के लिए इस विशेष शिविर का आयोजन किया गया । गोमाबाई नेत्रालय नीमच के विशेषज्ञ दल ने अत्याधुनिक जांच उपकरणों के साथ 1287 विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार के स्टाफ सदस्यों के नेत्रों की सभी प्रकार की सघन जाँच की । नेत्र परीक्षण के परिणाम अनुसार 76 विद्यार्थियों को आँखों की अन्य जांच तथा बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया जिनका उपचार गोमाबाई नेत्रालय नीमच में होगा । जाँच के बाद 21 विद्यार्थियों को चश्मे के नम्बर प्रदान किये गए । शिविर के दौरान नेत्र रोगों से बचाव के उपायों के बारे में भी विस्तार से जानकारियां प्रदान की गई । शिविर के सफल आयोजन में प्रिंसिपल कविता जी जिंदल, वाईस प्रिंसिपल प्रतिभा जी शर्मा एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।