KHABAR : बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाईजर का प्रशिक्षण संपन्न, 12 बीएलओ एवं 3 बीएलओ सुपरवाईजर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 30, 2024, 6:54 pm Technology

नीमच - भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म०प्र० भोपाल एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला नीमच के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 का कार्यक्रम जारी किया गया है। पुनरीक्षण के पूर्व बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य समय सीमा में किया जाना है इस संबंध में विधानसभा क्षेत्र क्र. 230 जावद के बीएलओ एव बीएलओ सुपरवाईजर का प्रशिक्षण आज दिनांक 30/8/2024 को जावद/रतनगढ़ में आयोजित कर बीएलओ एव बीएलओ सुपरवाईजर को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं समस्त कार्य समयावधि में संपादित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही उक्त प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 12 बीएलओ एवं 03 बीएलओ सुपरवाईजर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये है जिनके विरूद्ध निर्वाचन आयोग के नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। प्रशिक्षण में अनुविभागी अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजेश शाह तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी यशपाल मुजाल्दा, शत्रुघ्न चतुर्वेदी एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });