KHABAR : विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस, टाउन हॉल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, क्या बोले केंद्रीय मंत्री, पढ़े खबर

MP44NEWS August 31, 2024, 1:12 pm Technology

नीमच - विश्व हिंदू परिषद के 60वां स्थापना दिवस पर षष्ठी पूर्ति कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल सभागार में आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए प्रखंड मंत्री कपिल बैरागी ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री एवं केंद्रीय सेवा विभाग के प्रमुख अजय पारीक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अजय पारीक ने संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए कार्यक्रम में मौजूद लोगों व संगठन से जुड़े समस्त कार्यकर्ताओं को संगठन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित और जागृत करने, उसके स्वत्वों, मानबिंदुओं तथा जीवन मूल्यों की रक्षा व संवर्धन करने तथा विदेशस्थ हिंदुओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें सांस्कृतिक रूप से सुदृढ़ बनाने व उनकी सहायता करना था। आज विश्व हिंदू परिषद सेवा कार्य में भी जुटी है। व्यापक जनजागरण के कार्यक्रम हो रहे हैं। हिंदू समाज को एकाकार करने विश्व हिंदू परिषद देश के हजारों गांवों में संपर्क के माध्यम से जुड़ रहे हैं और विहिप के कार्य को गांवों तक पहुंचाने का काम कर रहा है । विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला ने अपने वक्तव्य में बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी 1964 को स्वामी चिन्मयानंद के आश्रम पर्वड मुम्बई में संघ के द्वितिय सरसंघचालक श्री गुरुजी, पुज्य स्वामी चिन्मयानंदजी, मास्टर तारासिंह, राष्ट्र संत तुकड़ा महाराज, जैन संत पूज्य सुशीलजी आदि संतो के मार्गदर्शन में विहिप की स्थापना हुई जिसमे सामाजिक समरस्ता, हिन्दु हम सब एक, हिन्दु समाज का संघठन, हिन्दु समाज के मान बिन्दुओं की रक्षा व राम मन्दिर आदि भावों को लेकर विहिप की यात्रा प्रारम्भ हुई जिसके माध्यम से विश्व भर के हिन्दुओं में अलख जगाने का कार्य किया। हिंदवः सोदरा सर्वे न हिन्दु पतितो भवेत ममः दिक्षा हिन्दु रक्षा ममः मंत्र समानता भाव को सबसे स्वीकार किया, इसके साथ ही बच्चा बच्चा राम का जन्म भूमि के काम का कहते हुए राम मन्दिर के लिये विश्वव्यापी आंदोलन व अमरनाथ की यात्रा को लेकर संघर्ष किया ऐसे कई आंदोलन हुऐ जिसमें हम सभी ने सहभागिता की साथ ही विश्व हिन्दु परिषद वर्तमान में लव जिहाद, लेण्ड जिहाद, गोमाता की रक्षा, सामाजिक समरस्ता, सेवा कार्य आदि आयामो को लेकर निरंतर गतिशिल है। आयोजन के अंतिम चरण में इस वर्ष जन्माष्टमी पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता जीतने वाली श्री यदुवीर सेना नीमच को प्रथम पुरस्कार और श्री देवसेना को द्वितीय पुरस्कार दिया गया । इस दौरान जिला अध्यक्ष शैलेंद्र गर्ग प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश रावत सहित विभाग, जिले और प्रखंड के कई पदाधिकारी गण मौजूद रहे । आयोजन का संचालन जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने किया अंत में आभार जिला उपाध्यक्ष संजय यादव ने माना ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });