NEWS : मल्चिंग खेती कर, किसान पुष्‍कर की बढी आय, तीन से चार गुना हुआ लाभ, पढ़े खबर

MP44NEWS August 31, 2024, 1:37 pm Technology

नीमच - जिले मुख्‍यालय के समीप ग्राम भरभडीया के किसान पुष्‍कर पिता शंभुलाल पाटीदार ने उद्यानिकी विभाग की संरक्षित खेती योजना के तहत मल्चिग से खेती कर, अपनी कृषि आय को तीन से चार गुना बढा लिया है। किसान पुष्‍कर ने वर्ष 2022-23 में उद्यानिकी मिशन अन्‍तर्गत प्‍लास्टिक मल्चिंग के लिए लाभ लिया और 0.500 हेक्‍टयेर में मल्चिंग खेती करना प्रारम्‍भ किया। इससे उसकी आमदनी काफी बढ गई है। पुष्‍कर स्‍वयं के खेत में मल्चिंग खेती कर, 1.20.लाख का वाषिक मुनाफा प्राप्‍त कर रहा है। किसान पुष्‍कर का कहना है, कि यह शासन की बहुत अच्‍छी योजना है। सभी किसानों को इस योजना का लाभ उठाकर खेती को लाभ का धन्‍धा बनाना चाहिए किसान म.प्र. सरकार एवं उद्यानिकी विभाग को योजना का लाभ मिलने पर धन्‍यवाद देते हुए आभार जता रहा है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });