KHABAR : अखिल भारतीय जैन दिवाकर मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप राजपाल पधारे नीमच, कनावटी जेल, गौशाला और ज्ञानोदय मल्टी स्पेश्यलिटी का किया मुआयना, पढ़े खबर

MP44NEWS August 31, 2024, 6:16 pm Technology

नीमच - राष्ट्रीय संत परम पूज्य गुरूदेव कमल मुनि कमलेश के निर्देश पर अखिल भारतीय जैन दिवाकर मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल नीमच पधारे। यहाँ उन्होंने कनावटी जेल, गौशाला और ज्ञानोदय मल्टी स्पेश्यलिटी का मुआयना किया। जेल में कैदियों से मिले। गौशाला का निरिक्षण और रखरखाव को संजीदगी से देखा। गौशाला और जेल में जैन दिवाकर मंच की महिला विंग की अध्यक्ष माया वीरवाल, सचिव मंजू सहलोद, मंजू बोहरा, श्रीमती चौधरी, डॉ एम.एल. जैन, शोभाराम वीरवाल, भूरा भाई, जावेद दुर्रानी, इलियास भाई, गफ्फार भाई, पहलवान आदि शामिल थे। जैन दिवाकर का मंच का यह कारवाँ इसके पश्चात् ज्ञानोदय मल्टी स्पेश्यलिटी हॉस्पिटल पहुँचा। यहाँ पूर्व मंत्री और अखिल भारतीय जैन दिवाकर मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाई दिलीप राजपाल का ज्ञानोदय ग्रुप के चेयरमैन अनिल चौरसिया ने हॉस्पिटल परिसर में साफा और पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया। जैन दिवाकर मंच की स्थानीय इकाई ने ज्ञानोदय ग्रुप के चेयरमैन अनिल चौरसिया का नीमच जिले के लिए उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति सेवाओं को देखते हुए उनका माला और साफा पहनाकर बहुमान किया। पारस बोरीवाल ने भी शाल औड़ाकर सत्कार किया। दिलीपजी राजपाल ने ज्ञानोदय हॉस्पिटल का पूर्ण रूप से निरीक्षण कर चौरसिया को बधाई दी और उनसे यह अपेक्षा की कि वे गरीब और निर्धन लोगों का हॉस्पिटल में विशेष ध्यान रखें।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });