भोपाल - जिला बास्केटबॉल संघ के प्रतिभावान खिलाड़ी रोहन सेजवाल जॉर्डन में आयोजित होने वाली जूनियर एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखाएंगे। रोहन को भारतीय अंडर -19 बास्केटबॉल टीम में शामिल किया गया है। यह चैंपियनशिप दो से नौ सितम्बर तक खेली जाएगी। भोपाल जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव एवं रोहन के कोच यशवंत सिंह कुशवाहा ने बताया है कि रोहन उनके पास 10 वर्ष की उम्र से प्रशिक्षण के लिए आया था। रोहन ने अंडर 14, अंडर 17 वर्ग में मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय प्रतियोगिता एवं खेलो इंडिया खेल आयोजन में भाग ले चुके हैं। रोहन की प्रतिभा को देखकर इनका चयन वर्ष 2020 में एनबीए जूनियर के लिए किया गया था। रोहन के पिता सुनील सेजवाल एक आटो ड्राइवर है एवं उनका परिवार पंपापुर, मैनिट के पास प्रधानमंत्री आवास में निवास करता है।