कुकड़ेश्वर - नीमच जिले के मनासा तहसील के गांव जन्नोद से बाबा रामदेव के दर्शन के लिए महिलाएं एवं पुरुष का जथा निकाला था भील ठाकुर समाज के अध्यक्ष राम प्रसाद बामणिया ने बताया कि भील आदिवासी समाज के लोग बाबा के दर्शन हेतु निकले थे हम 7 दिन में बाबा की यात्रा करके वापस हम हमारे गांव की ओर लौट रहे हैं कुकड़ेश्वर नगर में थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी एवं तहसीलदार नवीन सलोत्रा, मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने सभी बाबा के दर्शन करने के बाद लौटने वाले यात्रियों का कुकड़ेश्वर में स्वागत किया आदिवासी समाज के यात्रियों का