KHABAR : इंटरनेशनल सिंधी सेवा संगठन ने धूमधाम से किया श्री झूलेलालजी के चालीहा उत्सव का समापन, चालीस दिनों तक नियमित किए अलग - अलग आकर्षक श्रृंगार एवं आयोजन, पढ़े खबर

MP44NEWS September 1, 2024, 7:08 pm Technology

नीमच -सिंधी समाज की सेवा भावी संस्था इंटरनेशनल सिंधी सेवा संगठन नीमच द्वारा श्री झूलेलालजी के श्री चालीहा महोत्सव अंर्तगत विगत 40 दिनों से निरंतर मनाया गया। संस्था की मातृ शक्तियों द्वारा 40 दिनों तक प्रतिदिन स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव 'आश्रम' मंदिर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर श्री झूलेलालजी का अलग - अलग श्रृंगार किया गया। हरियाली अमावस्या, स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन, चंद्र दर्शन जैसे विशेष दिनों में समिति के पदाधिकारीयों एवं मातृशक्तियों ने सामूहिक होकर भगवान श्री झूलेलालजी का विशेष मन मोहक, आकर्षक श्रृंगार कर पूजा, अर्चना, भजन कीर्तन, आरती अरदास हुई। इसी तारतम्य में मटकी विसर्जन यात्रा, प्रभात फेरी और पौधा रोपण जैसे कार्यक्रम हुए। चालीहा उत्सव के समापन पर ISSS संस्था ने श्री झूलेलाल में एक बड़ी अलमारी भेट की तथा चालिस दिनों तक नियमित सेवा करने वाली महिलाओं का सम्मान किया। चालीहा के समापनअवसर पर समिति अध्यक्षा दिव्या लालवानी, सचिव कोमल भाग्यवानी, कोषाध्यक्ष पलक लालवानी, पायल लालवानी, अंजली आसवानी, लाजवंती अंदानी, रुकमणी जेसवानी, मोनिका पाहुजा, जिया रामचंदानी, नीति मेघवाणी, मीना फुलवानी सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्तियां उपस्थित रही।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });