NEWS : जिला चिकित्सालय नीमच में नेत्रदान की महत्ता पर विशेष परिचर्चा सम्पन्न, पढ़े खबर

MP44NEWS September 2, 2024, 6:59 pm Technology

नीमच - देश भर में 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाएं जा रहे 39 वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत प्रदेश के अग्रणी नेत्र चिकित्सालय गोमाबाई नेत्रालय के तत्वावधान में जिला मुख्यालय नीमच में विभिन्न आयोजनों के माध्यम से नेत्रदान की महत्ता के बारे में जन - जागृति अभियान संचालित किया जा रहा है । संस्थान द्वारा विशेष परिचर्चा , जन - जागरूकता रैली और प्रमुख स्थलों पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नेत्रदान के परोपकारी अभियान में सहयोग का आव्हान किया जा रहा हैं । नेत्रालय प्रबंधक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार , नेत्रदान पखवाड़े के संदर्भ में गत दिवस जिला चिकित्सालय परिक्षेत्र में गोमाबाई नेत्रालय के तत्वावधान में विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिला चिकित्सालय की वरिष्ठ सर्जन डॉ संगीता भारती ने अपने सम्बोधन में कहा कि , अंधत्व के अभिशाप से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए नेत्रदान वरदान सिद्ध हो रहा हैं । कार्यक्रम के अंतर्गत गोमाबाईं नेत्रालय नीमच के विशेषज्ञों के दल ने अंधत्व निवारण के राष्ट्रीय कार्यक्रम की सफलता के लिहाज से नेत्रदान जैसे परोपकारी कार्य की महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की । बताया गया मरणोपरांत किये गए नेत्रदान से दानदाता को कोई क्षति नहीं होती हैं लेकिन यह मानवीय निर्णय किसी को नेत्र ज्योति का बड़ा वरदान दे सकता हैं । जिला चिकित्सालय स्टॉफ , नर्सिंग स्टूडेंट्स और उपचार हेतु आये मरीज और उनके परिजन भी इस आयोजन में उपस्थित थे । कार्यक्रम के दौरान नेत्र चिकित्सकों ने , नेत्र रोगों के कारण , बचाव के विभिन्न उपायों और रोग की स्थिति में सही उपचार के बारे में भी विस्तार से जानकारियां प्रदान की गई । जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम ने नेत्रदान को लेकर जन जागरण राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत गोमाबाई नेत्रालय के तत्वावधान में नीमच के प्रमुख मार्गों पर नेत्रदान की परोपकारी उपयोगिता और नेत्रदान के अनुरोध के नारों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई । इसी तारतम्य में जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर , बस स्टैंड , अन्य प्रमुख स्थलों और नेत्रालय परिसर में प्रतिदिन आयोजित नुक्कड़ नाटको के माध्यम से नेत्रदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जो 8 सितंबर तक चलेगा ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });