KHABAR : तीन पत्रकारों की सड़क हादसे में दुःखद मृत्यु, नीमच जिला प्रेस ने दी श्रद्धांजलि, पढ़े खबर

MP 44 NEWS November 30, 2022, 11:55 am Technology

नीमच । मंगलवार को विदिशा के तीन पत्रकारों का एक सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। जिसमें विदिशा प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेशजी शर्मा, सुनीलजी शर्मा संपादक विदिशा टुडे,नरेन्द्रजी दीक्षित संपादक नयन एक्सप्रेस काल के ग्रास में समा गये । तीनों पत्रकार साथी भोपाल से विदिशा आ रहे थे तब रायसेन जिले के साँची-सलामतपुर के बीच में हुए दर्दनाक हादसे का शिकार हो गये। मंगलवार सांयकाल नीमच जिला प्रेस क्लब द्वारा गांधीवाटिका परिसर स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तीनों पत्रकार साथियों के निधन पर नीमच जिला प्रेस क्लब ने गहरा दुख व्यक्त किया । श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने तीनों दिवंगत पत्रकार साथियों को दो मिनट का मौन रख उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने कहा कि नीमच जिला प्रेस क्लब की ओर से दिवंगत तीनों पत्रकार साथियों के हित में उनके परिवार को मध्य प्रदेश सरकार से सहायता मिल सके इस संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की जाएगी। इस अवसर पर नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर सहित पूर्व अध्यक्ष विष्णु परिहार,वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र शर्मा,मुकेश सहारिया, कमलेश सारड़ा, दिनेश नलवाया,उमेश जोशी, उपाध्यक्ष ललितसिंह चुंडावत, सचिव मनीष चांदना, सह सचिव मुकेश शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य राजू नागदा "दास्सा", विधिक सलाहकार भारत सोलंकी, नरेंद्र शर्मा, प्रीतेश सारड़ा, मनीष कौशल, अरुण यादव, महेंद्र प्यासा, अभिषेक शर्मा, राकेश वर्मा, एस एस कछावा, पंकज मेनारिया, प्रथम डोडिया, आसिफ, सुनील शर्मा, नवीन नागदा सहित कई पत्रकारगणों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });