KHABAR : सकल ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ का पुनर्गठन, मधु चतुर्वेदी अध्यक्ष, ज्योति शर्मा सचिव एवं संध्या व्यास कोषाध्यक्ष मनोनीत, पढ़े खबर

MP44NEWS September 3, 2024, 12:43 pm Technology

नीमच - सकल ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ नीमच का पुनर्गठन सोमवार को स्थानीय श्री परशुराम महादेव मंदिर नीमच पर सकल ब्राह्मण समाज कल्याण समिति अध्यक्ष एड.दिलीप शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर किया गया। महिला इकाई के पुनर्गठन हेतु समिति द्वारा इंजी राजेश चतुर्वेदी ,अशोक मेहता , सकल ब्राह्मण समाज समिति पूर्व अध्यक्ष पंडित शैलेश जोशी ,परशुराम महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष योगेश पंत , सुभाष तुगनावत , मनोज शर्मा एड, नीरज पंत को प्रभारी नियुक्त किया गया था सभी से रायशुमारी कर सर्वानुमति से महिला इकाई का पुनर्गठन किया गया । महिला इकाई के पुनर्गठन हेतु आयोजित बैठक में समिति कोषाध्यक्ष संजय व्यास, निवर्तमान अध्यक्ष विद्या त्रिवेदी , भावना पंत ,गुणबाला तूणावत ,प्रमिला जोशी, सुनीता शर्मा ,उषा शर्मा, जय श्री चौबे ,सीमा शर्मा, अर्चना नागर, उषा- सुरेश शर्मा ,अल्का सहारिया ,वंदना तिवारी, सहित अन्य मातृशक्ति की उपस्थिति में सर्वानुमति से मधु चतुर्वेदी -अध्यक्ष ,ज्योति शर्मा -सचिव एवं संध्या व्यास को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया । साथ ही ,गायत्री शर्मा एवं मंजू शर्मा को उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। शीघ्र ही महिला इकाई की वृहद बैठक का आयोजन कर कार्यकारिणी विस्तार किया जाएगा । श्री परशुराम मंदिर समिति द्वारा आयोजित होने वाले गणेश उत्सव हेतु प्रमिला जोशी संयोजक एवं अल्का सहारिया को सहसंयोजक नियुक्त किया गया । उक्त जानकारी सचिव विजय तिवारी द्वारा दी गई ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });