KHABAR : ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में महिला सम्बंधी अपराध एवं ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, पढ़े खबर

MP44NEWS September 4, 2024, 11:38 am Technology

नीमच - पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल , अति. पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया के निर्देशन मे उपुअ वैशाली सिंह महिला सुरक्षा, सूबेदार धर्मेंद्र सिंह गौर थाना यातायात, उनि रखी सेंगर महिला थाना द्वारा ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल मे कक्षा 9वी से 12वी तक के विद्यार्थियों से रूबरू हुए। जिसमे उप पुलिस अधीक्षक वैशाली सिंह के द्वारा बच्चो को साइबर सुरक्षा, साइबर फ्रॉड, साइबर एक्स्ट्रार्शन, साइबर एब्यूज, सोशल मीडिया के सही उपयोग एवं बल अपराधों के विषय पर समझाईश दी गई। सूबेदार धर्मेंद्र सिंह गौर थाना यातायात द्वारा बच्चो को रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक अवेयरनेस के विषय मे समझाईश दी गई। उनि रखी सेंगर द्वारा बच्चो को महिला सम्बन्धी अपराधों के विषय मे समझाया गया। इस सेशन मे ज्ञानोदय स्कूल की डायरेक्टर डॉ गरिमा चौरसिया, प्राचार्य प्रदीप कुमार पाण्डेय,एडमिनिन्ट्रेटर ऋषभ नाहटा एवं कक्षा 09th से 12th तक के सभी स्ट्रीम्स के बच्चे उपस्थित रहे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });