चीताखेड़ा - हरनावदा के बीच झील में स्थित बाबा रामदेव के अलौकिक मंदिर पर मेला समिति के तत्वावधान में दिवस 4 सितम्बर 2024 बुधवार से 72 वां भव्य मेला प्रारंभ हो रहा है। मेले में व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह बिसेन, आरक्षक श्याम व्यास मेला प्रांगण पहुंचे। वहीं मेला समिति अध्यक्ष सहित मौके पर उपस्थित समिति सदस्यों से मेले में पार्किंग स्थल और लगने वाली दुकानों तथा दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थीयों की व्यवस्था की जानकारी ली गई तो वहीं पुलिस सहायता के लिए सहयोग की भी कहा। मेले में दूर-दूर शहरी एवं ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में मेलार्थियों के पहुंचने की संभावना है। बाबा रामदेव अलौकिक दरबार को विद्युत रोशनी से जगमगाया गया है। मंदिर एवं मेला समिति सचिव शांतिलाल जैन, सचिव राधेश्याम कच्छवा,उपाध्यक्ष भगत मांगरिया, सुनिल आर्य, पप्पू कच्छावा, मुकेश आर्य, कारुलाल कच्छावा सहित बाबा रामदेव मेला समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचकर मेले को सफल बनाएं और बाबा के दिव्य दर्शन कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।