KHABAR : जिलें में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु नीमच पुलिस द्वारा स्कुलों एवं कालेजों में जागरूकता कार्यक्रमों का किया गया आयोजन, पढ़े खबर

MP44NEWS September 4, 2024, 11:50 am Technology

नीमच - पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में जिलें में दिनांक 03.09.2024 को स्कुल/कालेजों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पुलिस थाना सिंगोली द्वारा माध्यमिक विद्यालय ग्राम ताल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम ताल, पुलिस थाना नीमच सिटी द्वारा एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिपलोन, शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय ग्राम मालखेड़ा, शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम बोरखेड़ी कला, शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम डोलपुरा, पुलिस थाना मनासा द्वारा कन्या शाला विद्यालय मनासा, पुलिस थाना कुकडेंश्वर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर कुकडेंश्वर एवं पुलिस चौकी नयागांव थाना जावद द्वारा एकीकृत माध्यमिक विद्यालय नयागांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाकर बालिकाओं को गुड टच, बेड टच, डॉयल-100, महिला हेल्प लाईन नम्बर 1090 की जानकारी दिये जाने के साथ ही सायबर अपराधों से बचनें एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस थाना सिंगोली द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को लेकर जागरूक किया जाने के साथ ही डॉयल-100, महिला हेल्प लाईन नम्बर 1090 एवं अन्य इमरजेंसी नम्बरों के अतिरिक्त 01 जुलाई 2024 से लागु हुए नवीन कानुनों के संबंध में जानकारी दिये जाने के साथ ही सायबर अपराधों से बचनें एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });