NEWS : लाडली बहना योजना के तहत मिली राशि से पूजा ने मनाया रक्षाबंधन, ललीता की आर्थिक स्थिति में आया सुधार, पढ़े खबर

MP44NEWS September 4, 2024, 5:44 pm Technology

नीमच - मेरा नाम पूजा बानिया है मैं नीमच जिले की ग्‍वालटोली की निवासी हूँ। मेरी जिंदगी में खुशहाली जब आई, तब लाडली बहना योजना प्रारम्भ हुई और मेरे खाते में हर माह 1250 रूपये की राशि मिल रही। हर माह लाडली बहना योजना की राशि पाकर पूजा अपनी और अपने परिवार की जरूरतो को पूरा कर रही है। पूजा इसके लिए मुख्‍यमंत्री डा.मोहन यादव को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रही है। पूजा का कहना है, कि लाडली बहना योजना के तहत हर माह 1250 रूपये की राशि तो मिल ही रही है, पर इस रक्षा बंधन के अवसर पर 250 रू अतिरिक्त शगुन के रूप में मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रदेश की अपनी बहनों के खातों में डाले है। मैं हृदय से मोहन भैया को धन्यवाद देती हू। पूजा ने शगुन की राशि 250 रू से अपने भैया के लिये राखी और मिठाई खरीदी और 1250 रू से अपने बच्चों के लिये रक्षा बंधन पर कपडे़ और जूते खरीदे है। इस योजना को चलाकर मोहन भैया ने अपनी बहनो को बहुत बडा तोहफा दिया है। वही मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना से नीमच जिले के मनासा निवासी बहना ललीता कुशवाह की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। वह मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को धन्‍यवाद देते हुए आभार व्यक्त कर रही है, कि उसे हर माह 1250 रूपये सीधे खाते में मिल जाते है, जिससे समय रहते अपने बच्चों की शिक्षा और उनके लिये भरण पोषण की जरूरतों को पूरा कर पा रही है। ललीता कुशवाह को आज किसी से उधार लेने की आवश्‍यकता नही होती है। ललीता का कहना है, कि मुख्‍यमंत्री लाडली बहना से बहने सशक्‍त बन पाई है और आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर भी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });