KHABAR : चल्‍दू और रामपुरा में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम सम्‍पन्‍न, पढ़े खबर

MP44NEWS September 4, 2024, 5:50 pm Technology

नीमच - जनपद की ग्राम पंचायत चल्‍दू के स्‍कूल परिसर व आंगनवाड़ी केंद्र में महिला एवं बाल विकास विभाग व्‍दारा बेटी बचाओं, बेटी पढाओं तहत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 40 महिलाओं एवं 84 बालक, बालिकाओं ने भाग लिया। प्रशासक वन स्‍टॉप सेंटर सखी दुर्गा शर्मा ने कानूनी जागरूकता के अतंर्गत कानूनों से संबंधित जानकारी दी। पंचायत स्‍तर के जनप्रतिनिधि एवं आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक इंदु सोनी ने महिलाओं, बालिकाओं को बी.एन.एस.2023 नवीन कानूनों घरेलू हिंसा अधिनियम महिला और बच्‍चों के विरूद्ध अपराध, बाल विवाह की रोकथाम एवं वन स्‍टॉप सेंटर की जानकारी दी। हेल्‍पलाईन नम्‍बरों से अवगत कराया। इसी प्रकार जिले की तहसील रामपुरा के ग्राम फुलपुरा एवं कुंडालिया के आंगनवाडी केंद्र में महिला एवं बाल विकास विभाग व्‍दारा पोषण माह के तहत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 68 महिलाओं एवं 43 बालक, बालिकाओं ने भाग लिया। प्रशासक वन स्‍टॉफ सेंटर सखी कानूनी जागरूकता के अंतर्गत कानूनों से संबंधित जानकारी दी। सहायक संचालक सोदामनी शिवहरे ने महिलाओं, बालिकाओं को बी.एन.एस.2023, नवीन कानूनों, घरेलू हिंसा अधिनियम महिला और बच्‍चों के विरूद्ध अपराध के बारे में तथा बाल विवाह की रोकधाम, वन स्‍टॉप सेंटर से संबंधी जानकारी दी तथा हेल्‍पलाईन नंबरों से अवगत कराया। पोषण माह के अंतर्गत महिलाओं को कुपोषण निवारण के बारे में बताया और पोषण आहार में विभिन्‍न प्रकार के फल व विभिन्‍न सब्जियों के बारे में बताया एवं पौष्टिक आहार की सम्‍पूर्ण जानकारी दी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });