नीमच - जावद एसडीएम राजेश शाह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय डी वार्मिंग डे 10 सितंबर व 13 सितंबर 2024 के सफल आयोजन के लिए ब्लॉक स्तरीय टॉक्स फोर्स की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में बी.एम.ओ डॉ. राजेश मीणा ने एनडीडी कार्यक्रम नेशनल डी वार्मिंग डे 10 सितंबर व 13 सितंबर के विषय में विस्तार से जानकारी दी । इसके तहत 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों बालक-बालिकाओं को निशुल्क एलबेण्डाजोल 400 एमजी की गोली खिलाई जावेगी। बैठक में बताया गया कि एल्बेंडाजोल गोली के लाभ - बच्चों में कृमि से मुक्ति, एनीमिया नियंत्रण, बच्चों के मानसिक विकास आदि के लिये आवश्यक होती है। विकासखण्ड के समस्त शासकीय,अशासकीय स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर एवं आशा कार्यकर्ता के माध्यम से अप्रवेशी, शाला त्यागी समस्त 01 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों, किशोर-किशोरियों को 10 सितम्बर 2024 को एल्बेंडाजोल गोली पिसकर या चबाकर लेना है। एल्बेंडाजोल गोली पूर्णतः सुरक्षित है गोली लेने से किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट नही है। एस.डी.एम. शाह ने अभियान का सफल क्रियान्वन करने और शालाओं में अभियान के दिन बच्चों की शत- प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।