नीमच - नेत्रदान की सर्वव्यापी महत्ता के प्रति जन - जागरण के ध्येय से 25 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक मनाए जा रहे विश्व नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार 04 सितम्बर को ज्ञानोदय महाविद्यालय में तत्वावधान में आयोजित विशेष परिचर्चा कार्यक्रम में गोमाबाई नेत्रालय के विशेषज्ञों ने राष्ट्रीय अंधत्व निवारण अभियान में नेत्रदान की महत्ता के बारे में सार्थक जानकारियां प्रदान की । प्राप्त जानकारी के अनुसार , महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्टॉफ के बीच चर्चा के दौरान विशेषज्ञों ने कहा कि अंधत्व निवारण के परोपकारी और मानव कल्याण के महा अभियान को सफल बनाने के लिए नेत्रदान बहुत जरूरी हैं । मृत्यु उपरांत किये गए नेत्र दान से अंधत्व का अभिशाप झेल रहे किसी व्यक्ति को नेत्र ज्योति की अनमोल सौगात प्रदान की जा सकती हैं । नेत्रदान पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित इस विशिष्ट प्रसंग पर ज्ञानोदय महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए नेत्रदान गतिविधियों पर केंद्रित चित्र कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया । विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक अपने कला कौशल से बनाये सारगर्भित चित्रों में नेत्रदान की उपयोगिता और इससे होने वाले परोपकारी प्रभावों का प्रेरक चित्रण किया । सर्वश्रेष्ठ चित्र को पुरस्कृत भी किया जाएगा । विशेषज्ञों द्वारा 60 विद्यार्थियों - स्टॉफ का नेत्र परीक्षण आयोजन के दौरान नेत्र परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें नेत्रालय के विशेषज्ञों के दल ने आधुनिक उपकरणों के माध्यम से 60 विद्यार्थियों और महाविद्यालयीन स्टॉफ के नेत्रों का परीक्षण कर नेत्र स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान की । इस प्रसंग पर नेत्र रोगों से बचाव , रोगों की सही जांच और उपचार के बारे भी जानकारियां दी गई । महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से गोमाबाई नेत्रालय के दल का स्वागत और आभार प्रदर्शन किया गया ।