NEWS : जिला कलेक्टर से मिले गो रक्षा दल के सदस्य, बंद पड़ी गौशाला को शुरू कराने की मांग, पढ़े खबर

MP44NEWS September 5, 2024, 6:09 pm Technology

नीमच - गुरुवार को गौरक्षा दल के सदस्यों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर जिले में बंद पड़ी गौशालाओ को पुनः चालू करने की मांग की। गोरक्षा दल जिला अध्यक्ष अंकित जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश.सभाग की पदाधिकारीयों की उपस्थिति में नवागत जिला कलेक्टर को संगठन की ओर से गौ माता की तस्वीर भेट कर गौ माता के हित में सराहनीय कार्य करने पर उनका स्वागत किया। ओर अपनी मांगों का मांग पत्र आवक जावक शाखा में दिया जिसमें बताया कि आपके द्वारा विश्वसनीय लोगों की एक निगरानी समिति बनाई जावे। जिन गौशालाओं में बहुत सालों से चुनाव नहीं हुए हैं उन गौशालाओं के चुनाव करवाकर नवीन कार्यकारिणी बनाए जावे। हमारे द्वारा पहले भी कलेक्टर कार्यालय में आवेदन देकर गौ समाधी एवं चमड़ा कारखाना ध्वस्त करने के लिए आवेदन दिया गया था। लेकिन चमड़ा कारखाना आज वापस से उसी जगह आपराधिक लोग दुसरे के नाम से संचालन वहीं कर रहे हैं। यही पैसा गौ तस्कारों और उसके बाद जितनी भी देश विरोधी गतिविधियां होती है उनके लिये ही उपयोग होता है। गोरक्षा दल की सबसे महत्वपूर्ण मांग है कि जिले में नव निर्मित गौशाला जो बंद पड़ी है उन सभी गौशालाओं को पुनः चालु करवाया जावे। जिस गांव में गौचर की जमीन अत्यधिक है वहां नवीन गौशालाओं का निर्माण करवाया जावे ताकि हम गौवंशो को बचा सकें और भूमाफिया लोग उन पर कब्जा न कर सके। इस दौरान अंकित जोशी, विक्रम सिंह सोनगरा, सचिन नागदा, हर्षराज सिंह, परमेश्वर चौहान, कुंदन रघुवंशी, दिलिप सिंह हाड़ा, अरुण वर्मा, सनी ग्वाला, सचिन ग्वाला आदी गौ भक्त व संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });