 
      
     
     
                                              नीमच - ड्रग विनष्टीकरण समिति उज्जैन रेंज उज्जैन द्वारा जिला उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, एसटीएफ इकाई उज्जैन के एनडीपीएस एक्ट के 85 अपराधों में जप्तशुदा मादक पदार्थ कुल 2849.822 कि.ग्रा.के नष्टीकरण की कार्यवाही विक्रम सीमेंट फेक्ट्री खोर नयागांव जिला नीमच में की गई। नष्टीकरण की कार्यवाही अध्यक्ष, ड्रग विनष्टीकरण समिति नवनीत भसीन (पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज), सदस्य सम्पत उपाध्याय (पुलिस अधीक्षक देवास) एवं सदस्य यशपाल सिंह राजपूत (पुलिस अधीक्षक शाजापुर) की उपस्थिति में की गई।