भीलवाड़ा - प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम भजनलाल अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज कोटड़ी पहुंचे हैं। हैलीपैड पहुंचने पर सीएम का भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। सीएम भजनलाल यहां से कोटड़ी चारभुजा नाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे है। कुछ देर बाद कुछ देर में वे सुरभि गोशाला पहुंचेंगे और वहां मॉडर्न चिकित्सालय का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग को भी संबोधित करेंगे।