KHABAR : खाद वितरण में हो रही किल्लत से परेशान किसानों ने सड़क पर जाम लगाकर किया विरोध, एसडीएम सहित पुलिस पहुंची मोके पर, पढ़े खबर

MP 44 NEWS December 2, 2022, 12:11 pm Technology

मंदसौर के शामगढ़ में शांतिकुंज स्थित वेयरहाउस के सामने खाद वितरण में हो रही किल्लत से परेशान किसानों ने सड़क पर जाम लगाकर विरोध शुरु कर दिया। खाद समय पर नहीं मिलने से किसान आक्रोशित हुए और सैकड़ों की संख्या में सड़क पर बैठ गए। हालांकि किसानों का आक्रोश महज आधे घंटे तक ही रहा। किसान खाद वितरण में हो रही लेट लतीफी और अव्यवस्थाएं के चलते आक्रोशित हुए थे। किसानों ने बताया कि सर्वर धीमे चलने और सैकड़ों किसानों पर एक ही पीएसओ मशीन होने से किसानों को खाद के लिए घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है। किसानों द्वारा लगाए गए चक्काजाम की सूचना पर एसडीएम रविंद्र परमार, तहसीलदार प्रतिभा भाबोर और थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति तुरंत मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश दी। वहीं शुक्रवार से एक अतिरिक्त मशीन खाद वितरण व्यवस्था में जोड़ने के आश्वाशन पर आक्रोशित किसान माने और सड़क पर लगा जाम खुलवाया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });