नीमच - ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल में गुरूवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। यहां विद्यालय के छात्रों ने शिक्षकों को उपहार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। छात्रों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति देकर शिक्षको के प्रति सम्मान प्रकट किया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने तरह-तरह के मनमोहक कार्यक्रम करके सभी का मन जीत लिया। छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान प्रकट करते हुए शास्त्रीय नृत्य समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मौके पर छात्र-छात्राओं को पद अलंकरण से भी सम्मानित किया गया। संस्था की निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन के घटनाओ क़ो बच्चों के सामने रखा।साथ ही उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार पांडे ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। उनका मानना था कि बिना शिक्षा के इंसान कभी भी मंजिल तक नहीं पहुंच सकता है। इसलिए प्रत्येक इंसान के जीवन में एक शिक्षक का होना बहुत जरूरी है। विभिन्न पदों से अलंकृत छात्र-छात्राओं ने अपना कर्तव्य ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प लिया।