NEWS : 106 उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों का रोटरी डायमंड ने किया सम्मान, पढ़े खबर

MP44NEWS September 6, 2024, 6:16 pm Technology

नीमच - रोटरी अंतराष्ट्रीय मण्डल 3040 के साक्षरता मिशन के अंतर्गत शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रोटरी डायमंड नीमच द्वारा शहर के जनपद शिक्षा केन्द्र से चयनित नीमच तहसील के 106 शिक्षिक शिक्षिकाओं का जिनमे से 90 शिक्षक शिक्षिकाओं का "रोटरी एक्सीलेंस अवार्ड" व 16 शिक्षक शिक्षिकाओ का "नेशन बिल्डर अवार्ड" से सम्मान किया इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष कमल मंगल ने बताया हमारे जीवन को महत्वपूर्ण बनाने में शिक्षक की अहम भूमिका रहती है हम आज जिस क्षेत्र में कार्य कर रहे है उसका श्रेय आप सभी गुरुजनों को समर्पित। इस अवसर पर रोटरी डायमण्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में जोन-6 के असिस्टेंट गवर्नर आशीष गर्ग ने समारोह को सम्बोधित करते हुए बताया कि गुरु के बिना ज्ञान अधूरा एक सफल नागरिक की सफलता में शिक्षक का अहम योगदान रहता है शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। साथ ही विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक योगेश कुमार कंडारा ने सदन को सम्बोधित करते हुए रोटरी की सेवा गतिविधियों की सराहना की व इस सम्मान समारोह के लिए रोटरी डायमंड का आभार व्यक्त किया। नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित शिक्षक:- योगिता गेहलोत( प्रा. वी. झालरी) चेतन शुक्ला (प्रा. वी. नई आबादी रेवली देवली) गिरजा नागदा( मा. वी. भंवरासा) किशोर पाटीदार( मा. वी. बमोरा) जवनसिंग बोराना (प्रा. वी. ढाबा) जगदीश बेरीवाल ( प्रा. वी.देवीपुरा) ममता परिहार( प्रा. वी. थडोली) दशरथसिंह राठोर ( प्रा. वी. खड़ावदा) रेखा जैन (प्रा. वी. चौथखेड़ा) चंचल शर्मा (मा.वी. पिपलिया बाग) आशा गहलोत ( मा. वी. बिसलवासकलां) सुनीता सालवी(प्रा. वी.बिसलवास रोड दारू) हेमा गाडगे ( प्रा. वी. दारू) आरती राठौर (मा. वी. चेनपुरा डेम) इंद्रा आचार्य( प्रा. वी. बरखेड़ा दिनेश मालवीय( उच्च.मा.वी.पालसोड़ा) उक्त कार्यक्रम में क्लब के सचिव संजय सोनी कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग (गगन)पूर्व अध्यक्ष हेमन्त भंडारी,दीपक मूंदड़ा,गौरव पाराशर,नरेन्द्र बैरागी,सौरभ शर्मा,सुनील सोनी,सुमित मित्तल, गोपाल शर्मा,रूचिर तोषनीवाल,अतुल ऐरन,अनुज चण्डक आदि क्लब सदस्य उपस्थित रहे। उक्त जानकारी क्लब प्रवक्ता धीरज गांधी द्वारा दी गई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });