KHABAR : कलेक्टर के निर्देश पर सिंगोली के मुख्य बाजार से हटाया गया अतिक्रमण, पढ़े खबर

MP44NEWS September 6, 2024, 6:36 pm Technology

नीमच - कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने निर्देशानुसार पर सिंगोली मे मुख्‍य बाजार से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। तहसीलदार राजेश सोनी, सिंगोली थाना प्रभारी बी.एल. भाबर, रतनगढ़ थाना प्रभारी, डिकेंन चौकी प्रभारी, नगर परिषद प्रभारी सीएमओ अंकित मांझी सहित पुलिस, राजस्व और नगर परिषद के अमले ने सिंगोली शहर के मुख्‍य बाजारों, सड़कों, चौराहे पर से अतिक्रमण कर वाहन खड़े कर मार्ग अवरूद्ध करने पर अतिक्रमण हटाकर सड़कों को क्‍लीयर करवाया गया है। यह जानकारी तहसीलदार सिंगोली राजेश सोनी ने दी। उल्‍लेखनीय है, कि गत दिवस सिंगोली के भ्रमण के दौरान कलेक्‍टर द्वारा तहसीलदार, सी.एम.ओ. और थाना प्रभारी को सड़क मुख्‍य मार्ग से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए गए थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });