नीमच। परम पूज्य साध्वी श्री ऋतम्भरा दीदी माँ जी के श्रीमुख से दिनांक 9 से 15 जनवरी 2023 तक दशहरा मैदान में श्रीराम कथा का आयोजन कमल इलेक्ट्रीकल परिवार, नीमच की मातुश्री स्व. कंचनदेवी प्रेमसुखजी गोयल एवं चौपड़ा परिवार, नीमच की मातुश्री स्व. रोशनदेवी मदनलालजी चौपड़ा की स्मृति में किया जा रहा है। दिनांक 6 दिसम्बर 2022, मंगलवार को सायं 4 बजे कमल इलेक्ट्रीकल, टैगोर मार्ग पर श्री रामकथा आयोजन के कार्यालय का शुभारंभ किया जा रहा है। इस अवसर पर आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।