नीमच - जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी छात्रावासों में स्वीकृत सीटों की संख्या के बराबर विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करें। किसी भी छात्रावास में कोई भी सीट खाली ना रहे। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को ग्राम चीताखेडा में सीनियर बालक छात्रावास के निरीक्षण दौरान जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को दिए। निरीक्षण दौरान कलेक्टर ने छात्रावास में स्वीकृत सीटे, वर्तमान में निवासरत विद्यार्थी एवं रिक्त सीटों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अब तक 50 के विरूद्ध 15 विद्यार्थी निवासरत पाये जाने पर अप्रसन्नता जताते हुए शेष सभी सीटों पर विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधीक्षक वही कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को अपने जीरन प्रवास दौरान तहसील कार्यालय जीरन का आकस्मिक निरीक्षण किया और राजस्व प्रकरणों का जायजा लिया। उन्होंने नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार न्यायालय में नामांतरण प्रकरणों एवं अन्य राजस्व प्रकरणों की नस्तियों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने आवेदक अरनिया बोराना के बाबुलाल को जमीन का कब्जा दिलाने और रास्ता विवाद का निराकरण कर, रास्ता दिलवाने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए। उन्होंने नक्शा तरमीम एवं ईकेवायसी की प्रगति की हल्कावार जानकारी ली और प्रगति बढ़ाने के निर्देश भी दिए। नगरपरिषद की पूर्व कर्मचारी इंद्रा एवं पूजा ने कलेक्टर से नगरपरिषद द्वारा किए गए कार्य का मानदेय भुगतान नहीं करने की शिकायत पर निर्देश दिए, कि सीएमओ उक्त दोनों पूर्व कर्मचारियों को नियमानुसार लंबित मानदेय का भुगतान करें।