नीमच - मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत हर माह मिल रही 1250/- रूपये की राशि से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई एवं परिवार का घर खर्च चलाने में मदद मिल रही है। यह कहना है नीमच जिले के विकासखंड मुख्यालय जावद निवासी लाड़ली बहना सोनू राठोड़ का। सोनू राठोड़ इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त कर रही है। इसी तरह जावद निवासी राधिका कुमावत ने भी लाड़ली बहना योजना के तहत् मिली राशि से बच्चों की स्कूल फीस जमा करवाई है। वह मुख्यमंत्री जी को इसके लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त कर रही है। जिले की 1.60 लाख लाड़ली बहनों लाभान्वित जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी टी.सी. मेहरा ने बताया, कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत अब तक जिले की 1 लाख 60 हजार 828 बहनों को कुल 283 करोड़ 93 लाख का लाभ उनके खातों में अंतरित किया जा चुका है। सितम्बर माह में जिले की लाड़ली बहनों को 19 करोड़ 51 लाख रूपये की राशि मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लीक के माध्यम से अंतरित की जावेगी